संजय लीला भंसाली की हीरामंडी की पहली झलक आई सामने, दिखी तवायफों की शाही जिंदगी की झलक
भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
Heeramandi First Look Video: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली काफी समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। हीरामंडी एक वेब सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बीते दिनों इस सीरीज का फर्स्ट लुक सामने आया था। वहीं अब मेकर्स ने 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया है।
इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल नजर आने वाली हैं। इस सीरीज की कहानी उस दौर की है, जब तवायफ भी रानियों की तरह रहती थीं।
वीडियो में भव्य सेट को देखा जा सकता है। साथ ही उस बाजार की झलक दिखाई गई है जहां तवायफें रानियों की तरह राज करती थीं। वीडियो में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा शादी अंदाज में नजर आ रही हैं।
'हीरामंडी' से संजय लीला भंसाली ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हीरामंडी के कुछ 8 एपिसोड होने वाले हैं। यह सीरीज तवायफों की जिंदगी पर आधारित है जो विभाजन से पहले लाहौर की हीरा मंडी में रहती थीं।