Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, पोस्टपोन की खबरों पर आया अपडेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sanjay Leela Bhansali

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (18:09 IST)
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस ‍फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।‍ फिल्म की रिलीज को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। 
 
हाल ही में खबरें आई थी कि 'लव एंड वॉर' अब मार्च 2026 में भी रिलीज नहीं हो पाएगी, तो हर तरफ हलचल मच गई। खबरों में कहा गया कि फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच होगी, ऐसे में पोस्ट-प्रोडक्शन का काम समय पर पूरा नहीं हो पाएगा। 
 
webdunia
लेकिन अब सूत्रों ने साफ कर दिया है कि फिल्म अपने तय शेड्यूल पर ही चल रही है और फिलहाल किसी भी तरह की देरी की कोई बात नहीं है।
 
एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स ने बताया, ‘लव एंड वॉर’ तय समय के अनुसार बन रही है। प्रोडक्शन टीम पूरी तरह से प्लान के हिसाब से काम कर रही है और फिल्म को लेकर किसी भी लेट होने की चर्चा पूरी तरह बेबुनियाद है। यानी फिल्म के शेड्यूल में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।
 
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पहली बार भंसाली के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार तिकड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। भव्यता और शानदार कहानी के लिए मशहूर भंसाली इस फिल्म के जरिए एक नया सिनेमाई अनुभव देने वाले हैं। लव एंड वॉर को 20 मार्च 2026 को रिलीज़ किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाह बानो का किरदार निभाएंगी यामी गौतम, बड़े पर्दे दिखेगी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की कहानी