Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खतरे में भंसाली की 'पद्मावती'... कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं!

Advertiesment
हमें फॉलो करें खतरे में भंसाली की 'पद्मावती'... कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं!
संजय लीला भंसाली ने जब से 'पद्मावती' बनाने की घोषणा की है तब से उनके सामने लगातार मुश्किल आ रही है। अभी तक दीपिका पादुकोण को छोड़ कर किसी कलाकार का चयन नहीं हुआ है। रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और शाहरुख खान के नाम चर्चाओं में हैं जिनके साथ बातचीत चल रही है। इनमें से कोई दो कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। 
 
दूसरी मुश्किल फिल्म के बजट को लेकर है। सूत्रों के मुताबिक 175 करोड़ रुपये की लागत से यह फिल्म तैयार होगी। इतनी बड़ी रकम कारपोरेट हाउस लगाते हैं, लेकिन जिस तरह से कारपोरेट हाउस की बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं, इतनी बड़ी रकम लगाने की हिम्मत किसी में नहीं है। 
भंसाली ने कई स्टुडियोज़ से बात की है, लेकिन किसी ने भी उन्हें ठोस जवाब नहीं दिया है। वैसे भी भंसाली ने कभी कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। उनकी पिछली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की कमाई भी बहुत कम थी क्योंकि फिल्म का बजट बहुत ज्यादा था। 
 
ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय बॉलीवुड में अनाप शनाप खर्च कर फिल्में बनाई जा रही हैं, जिनमें बहुत ज्यादा जोखिम होता है और इतना जोखिम उठाने के लिए कारपोरेट हाउस तैयार नहीं है क्योंकि उनका घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। सीमित बजट की फिल्मों में सभी पैसा लगाना चाहते हैं। 
 
ऐसे में सवाल उठ खड़े हुए हैं कि क्या भंसाली 'पद्मावती' शुरू कर पाएंगे या फिल्म उन्हें अपनी फिल्म का बजट कम करना पड़ेगा? 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रीकी अली की कहानी