सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने फिल्म 'दंगल' में बेहतरीन अभिनय किया था। इसके बाद जहां फातिमा अपनी अगली बड़ी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ के साथ नज़र आने वाली हैं, वहीं सन्या भी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'फोटोग्राफर' में नज़र आने वाली हैं। अब खबर है कि सान्या को एक और फिल्म मिल गई है जिसमें वे आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करने वाली हैं।
जंगली पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में ट्विटर पर इसकी घोषणा की। 'बधाई हो' नाम की इस फिल्म में सान्या और आयुष्मान पहली बार साथ काम करेंगे। जंगली पिक्चर्स ने सान्या का पिक्चर ट्विट करते हुए लिखा सान्या मल्होत्रा, आयुष्मान के अपोज़िट फिल्म बधाई हो में होंगी। जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स द्वारा प्रदर्शित इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से दिल्ली में शुरू होगी।
फिल्म अमित शर्मा निर्देशित करेंगे।