sara ali khan on visiting temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर मंदिरों में पूजा-पाठ करते हुए नजर आती रहती हैं। इस वजह से उन्हें अक्सर ट्रोल भी किया जाता है। कई लोग एक्ट्रेस के मुस्लिम होते हुए मंदिर में जाने पर सवाल उठाते हैं। हाल ही में सारा अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और इंदौर के खजराना मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं।
इसके बाद भी सारा अली खान को खूब ट्रोल किया गया था। वहीं, अब एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा कि यह उनकी पर्सनल च्वॉइस है कि वो कहा जाना चाहती हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान सारा ने कहा, लोगों की आदत होती है कि जो भी चीज उन्हें एंटरटेन करती है, वो उसके बारे में बात करते हैं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है, जरूरी यह है मेरा काम बोलाना चाहिए। हर तीसरा व्यक्ति मुझे ट्रोल कर रहा है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं दर्शकों के लिए जो काम करती हूं, वो उन्हें पसंद आना चाहिए। मेरा मकसद यही है।
मंदिर जाना मेरी पर्सनल च्वॉइस
मंदिर जाने पर ट्रोल करने वालो को लेकर सारा ने कहा, आपको अच्छा लगता है तो ठीक है, लेकिन अगर नहीं लगता? तो ऐसा नहीं है कि मैं नहीं जाऊंगी। यह मेरी पर्सनल च्वॉइस है।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस के बाद अब वह अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो में नजर आने वाली हैं। इसके साथ उनके पास फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' भी है।
Edited By : Ankit Piplodiya