Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिकी एयरपोर्ट पर अकसर रोकी जाती हैं सारा अली खान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिकी एयरपोर्ट पर अकसर रोकी जाती हैं सारा अली खान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
, मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (17:12 IST)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अकसर अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोक लिया जाता है। इसका एकमात्र कारण उनका सरनेम है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस सारा अली खान को भी अमेरिकी एयरपोर्ट पर कुछ इसी तरह की परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। सारा ने खुद हाल ही में इस बात का खुलासा किया है। हालांकि, इसके पीछे जो वजह उन्होंने बताई है, वो शाहरुख से बहुत अलग है और काफी चौंकाने वाली है।



सारा अली खान ने बताया कि एयरपोर्ट पर रोकने का कारण पासपोर्ट पर लगी उनकी फोटो है। एक वक्त था जब उनका वजन 96 किलो हुआ करता था, उनकी उसी दौरान की फोटो पासपोर्ट में लगी हुई है। लेकिन अब सारा बिल्कुल फिट हो चुकी हैं। ऐसे में उनकी पुरानी फोटो देखकर कोई भी अधिकारी ये मानने को तैयार नहीं होता कि पासपोर्ट में लगी फोटो उनकी ही है। सारा को उन्हें फिर विश्वास दिलाना पड़ता है।



इसके अलावा सारा के सरनेम से भी कन्फ्यूजन हो जाता है। सारा ने बताया कि उनके पास स्टूडेंट वीजा भी है, जिसमें उनका सरनेम ‘सुल्तान’ लिखा है। ‘सुल्तान’ सरनेम की वजह से अधिकारी काफी नर्वस हो जाते और उन्हें घंटों वेट करना पड़ता है। बता दें, सारा ने अपनी पढ़ाई अमेरिका से की है और अपने दोस्तों से मिलने के लिए यूएस जाती रहती हैं।



अब वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा की अगली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ है। इसमें उनकी जोड़ी वरुण धवन के साथ बनी है। इसके अलावा सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत और दिशा सालियान की मौत से जोड़ा गया था अरबाज खान का नाम, एक्टर ने दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा