Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहीं सारा अली खान, 'ऐ वतन मेरे वतन' में निभाएंगी यह किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहीं सारा अली खान, 'ऐ वतन मेरे वतन' में निभाएंगी यह किरदार

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (13:08 IST)
सारा अली खान ने काफी कम वक्त में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। अब एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रही है। सारा अली खान ने अपनी नई फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की घोषणा की है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

 
सारा अली खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में खुलासा करते हुए बता रहे हैं कि सच्ची घटना पर आधारित इस मूवी में सारा अली खान 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड एक काल्पनिक कहानी में एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी।
 
'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। ऐ वतन मेरे वतन को कन्नन अय्यर निर्देशित करेंगे। वहीं, फिल्म की कहानी दरब फारूकी ने लिखी है।
 
गौरतलब है कि उषा मेहता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस 'कांग्रेस रेडियो' की शुरुआत की थी। इस सर्विस रेडियो की मदद से उस समय वह सारी जानकारी और अन्य खबरें शेयर की जाती थीं, जिस पर उस दौरान अंग्रेजों ने पाबंदी लगा रखी थी।
Edited by : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आरआरआर ने ली Oscar पुरस्कार की दौड़ में एंट्री