सितारे वो होते हैं जो पहले दिन भीड़ खींच कर लाते हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा इसमें असफल रहे हैं। 'सरबजीत' जैसी फिल्म माउथ पब्लिसिटी पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। फिल्म की सुबह और दोपहर के शो में हालत खराब थी। दिन ढलते थोड़ा बहुत सुधार हुआ और फिल्म ने पहले दिन 3.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इस सप्ताह बॉलीवुड पर हॉलीवुड भारी रहा। 'सरबजीत' के सामने प्रदर्शित हुई फिल्म 'एक्स मैन एपोकलिप्स' ने 4.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।