Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सतिंदर सरताज का लव सॉन्ग 'पेरिस दी जुगनी' हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Satinder Sartaaj

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 26 जून 2023 (16:56 IST)
Paris Di Jugni song: मशहूर पंजाबी कलाकार सतिंदर सरताज का टी-सीरीज़ निर्मित लव सॉन्ग 'पेरिस दी आज रिलीज हो गया है। 'पेरिस दी जुगनी' गाने में फ्रेंच और पंजाबी का अनूठा मिश्रण है। इस गाने को सतिंदर ने गाया, लिखा और कंपोज भी किया है। टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित, यह गाना पृष्ठभूमि के रूप में पेरिस के आकर्षक शहर को दर्शाता है।
 
इस गाने का म्यूजिक टेलेंटेड पार्टनर्स इन राइम्स द्वारा दिया गया है और समीर चरेगांवकर द्वारा मिक्स और मास्टर किया गया है। सनी ढिन्से द्वारा निर्देशित, 'पेरिस दी जुगनी' का संगीत वीडियो शानदार पेरिसियन दृश्यों के साथ गाने के सार को दर्शाता है। 
 
रेमंत मारवाहा द्वारा परिकल्पित, वीडियो में सतिंदर सरताज के साथ खूबसूरत यास्मीन सिंह भी नज़र आ रही हैं। सतिंदर सरताज ने कहा, 'पेरिस दी जुगनी' मेरे दिल के काफी करीब है। इसने मुझे दो खूबसूरत भाषाओं को मिश्रित करने और संगीत के माध्यम से पेरिस के जादू को प्रदर्शित करने की इजाजत दी। मुझे उम्मीद है कि इस फुट-टैपिंग प्रेम गीत का आनंद हर कोई उठाएगा।
 
निर्देशक सनी ढिन्से ने कहा, 'पेरिस दी जुगनी' के साथ, हमारा उद्देश्य गीत और शहर दोनों के सार को पकड़ना है,इस गाने के शानदार विज़ुअल जो सतिंदर सरताज के मंत्रमुग्ध कर देने वाले गायन का पूरक है। टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित सतिंदर सरताज का 'पेरिस दी जुगनी' अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गदर 2' को बनाने में क्यों लगे 22 साल? निर्देशक अनिल शर्मा ने बताई वजह