Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रंगमंच पर बॉलीवुड कलाकारों से बढ़ते हैं दर्शक : सतीश कौशिक

हमें फॉलो करें रंगमंच पर बॉलीवुड कलाकारों से बढ़ते हैं दर्शक : सतीश कौशिक
, गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (14:35 IST)
अपने नए नाटक के साथ मंच पर वापसी कर रहे अभिनेता निर्देशक सतीश कौशिक का मानना है कि रंगमंच पर बॉलीवुड कलाकारों की मौजूदगी थिएटर में दर्शकों की तादाद बढ़ाने में मददगार होती है।
 
अभिनेता ने बताया, ‘‘अनुपम खेर, शबाना आजमी, सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार बराबर मंच पर सक्रिय रहते हैं। हमारा भी मानना है कि थिएटर में दर्शकों की संख्या बढ़ी है।’’ 
 
कौशिक ने मुंबई के पृथ्वी थिएटर में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि किस तरह से किसी शो के खत्म होने के बाद अभिनेता दर्शकों से पैसे लेने के लिए उनके पास जाते थे।
उन्होंने बताया, ‘‘जब पृथ्वी थिएटर की शुरुआत हुई थी और वहां जैसे ही कोई शो खत्म होता तो हम लोग दर्शकों के सामने झोली फैला कर खड़े हो जाते थे और लोग उनमें 4-5 रूपये डालते थे। आज लोग हमें देखने के लिए टिकटें खरीदने में हजारों रुपये खर्च करते हैं, क्योंकि उनमें थिएटर के प्रति रूझान बढ़ा है।’’ 
 
नाटककार सैफ हैदर के निर्देशन में अपने नए नाटक ‘‘मिस्टर एंड मिसेज मुरारीलाल’’ के बारे में कौशिक ने बताया कि नाटक के कथानक में जीवन के विभिन्न पहलुओं की हकीकत दर्शाने का प्रयास किया गया है - चाहे वह बुढ़ापा हो, दोस्ती हो या फिर प्यार।
 
नाटक में मिस्टर मुरारीलाल के किरदार में कौशिक, मेघना मलिक के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि पटकथा और प्रस्तुतिकरण दोनों का ही मकसद दर्शकों के साथ एक भावनात्मक रिश्ता कायम करना है और इस दौरान हास्य की भी जीवंतता बरकरार रखनी है।
 
इस नाटक का दिल्ली में 17 और 18 सितंबर को मंचन किया जाएगा।(भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाइएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में प्रियंका का 8वां नंबर