बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन जोरो से चल रहा है। इस कैंपेन के जरिए कई महिलाएं सामने आई है जिन्होंने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुल कर बताया हैं। इस कैंपेन को लोगों का भी काफी सपोर्ट मिल रहा हैं।
अब इस लिस्ट में फिल्म जॉली एलएलबी 2 और पार्च्ड में काम कर चुकी एक्ट्रेस सयानी गुप्ता का नाम भी जुड गया है जिन्होने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया हैं और इस कैंपेन का समर्थन किया हैं। सयानी ने #MeToo को महिलाओं के लिए बेहद जरूरतमंद और अच्छा अभियान बताया है।
सयानी गुप्ता ने कहा है कि #MeToo अभियान को अभी नहीं बल्कि 15-20 साल पहले आ जाना चाहिए था। यह अभियान आज की खास पीढ़ी के लिए हो रहा है। मैं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने इसकी पहल की। मैं उन महिलाओं के लिए गर्व महसूस कर रही हूं जिन्होंने निडर होकर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है।
सयानी ने बचपन अपने साथ हुई एक घटना को साझा करते हुए कहा कि जब मैं 7-8 साल की थी तो मुझे एक बुढ़े आदमी ने बस में घेर लिया था, उस समय मैंने खुद को बचाने के लिए उसके पैर को कुचल दिया जिससे वह चिल्लाने लगा। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है। महिलाओं को ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए जिनके इरादे गलत हों।
सयानी ने बचपन में अपने साथ हुई इस घटना को साझा करते हुए सलाह दी कि सभी महिलाओं को अपना बचाव खुद करना चाहिए। सयानी फिल्म फुकरे रिटर्न्स जग्गा जासूस और फैन में भी नजर आ चुकी हैं।