Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शबाना आजमी ने की चंदू चैंपियन की तारीफ, कार्तिक आर्यन बोले- मुझे मेरी ईदी मिल गई

Advertiesment
हमें फॉलो करें शबाना आजमी ने की चंदू चैंपियन की तारीफ, कार्तिक आर्यन बोले- मुझे मेरी ईदी मिल गई

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 जून 2024 (16:59 IST)
Film Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'चंदू चैंपियन' को हर तरफ से तरीफें मिल रही है। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की अनोखी कहानी है जिसने कभी हार नहीं मानी। इस फिल्म में कार्तिक ने भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। 
 
हाल ही में शबाना आजमी भी अपने पति जावेद अख्तर के साथ 'चंदू चैंपियन' देखने थिएटर पहुंची थीं। फिल्म देखने के बाद शबाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कार्तिक आर्यन और कबीर खान की जमकर तारीफ भी की। 
 
वहीं शबाना आजमी से तारीफ पाकर कार्तिक बेहद खुश है। एक्टर ने शबाना आजमी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे मेरी ईदी मिल गई। आपके द्वारा कहा गया प्रत्येक शब्द मेरे लिए पदक के समान है।
 
शबाना आजमी ने कार्तिक आर्यन संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, मैं कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन से बहुत प्रभावित हुई और मुझे कार्तिक आर्यन का किरदार बहुत पसंद आया। उन्होंने इसे लगभग एक बच्चे की तरह दृढ़ संकल्प के साथ निभाया और एक बेहद आकर्षक मुस्कान के साथ इसे पेश किया। 
 
उन्होंने लिखा, विजय राज़ कोच के रूप में बहुत प्रभावी हैं। यह एक वास्तविक जीवन की कहानी है और मैं कबीर को सलाम करती हूं कि उन्होंने इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया ताकि वह इसे अपने परिवार के साथ देख सकें। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित एक विशेष स्क्रीनिंग में मैं कार्तिक के साथ हूं।
 
बता दें कि 'चंदू चैंपियन' 3 दिनों में 24.11 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन कर चुकी है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, बड़े पर्दे पर 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खतरों के खिलाड़ी 14 में स्टंट के दौरान कृष्णा श्रॉफ को लगी चोट