Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

द कपिल शर्मा शो : शब्बीर कुमार ने बताया लता मंगेशकर के साथ अपने पहले गाने का अनुभव

हमें फॉलो करें द कपिल शर्मा शो : शब्बीर कुमार ने बताया लता मंगेशकर के साथ अपने पहले गाने का अनुभव

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (17:10 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'द कपिल शर्मा शो' 2023 के पहले वीकेंड के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें जबरदस्त हंसी, जोरदार डांस, खूबसूरत म्यूज़िक और कपिल एवं उनके अतरंगी मोहल्ले के कुछ अतरंगी कारनामे शामिल होंगे। 80 और 90 के दशक के म्यूज़िक सेंसेशंस - शब्बीर कुमार, अल्ताफ राजा, सुनीता राव और श्वेता शेट्टी, इस शाम में एक म्यूज़िकल माहौल बनाएंगे। 

 
इस मस्ती में इजाफा करने के लिए, शब्बीर कुमार 'परबतों से आज मैं टकरा गया' गाते हुए शानदार एंट्री करते नजर आएंगे, वहीं अल्ताफ राजा और सुनीता राव क्रमशः 'तुम तो ठहरे परदेसी' और 'परी हूं मैं' गाते हुए सभी को 80 और 90 के दशक की यादों में ले जाएंगे। श्वेता शेट्टी भी अपने प्रतिष्ठित गाने 'दीवाने तो दीवाने हैं' गाते हुए अपनी आवाज में चार चांद लगाती नजर आएंगी। 
 
webdunia
मजेदार मस्ती और मंत्रमुग्ध कर देने वाली म्यूज़िकल परफॉरमेंस के बीच, 80 के दशक के सबसे पसंदीदा गायक शब्बीर कुमार, जिन्होंने बेताब, कुली, मर्द, वो 7 दिन जैसी फिल्मों के लिए कुछ बेहतरीन गाने गाए हैं, महान गायिका लता मंगेशकर जी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में कुछ दिलचस्प बातें करते नजर आएंगे। 
 
शब्बीर कुमार ने बताया, मैं फिल्म बेताब के लिए पंचम दा (आरडी बर्मन) के लिए रिकॉर्डिंग कर रहा था और तभी मुझे दीदी (लता जी) के साथ गाने का मौका मिला। आप कह सकते हैं कि यह मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक थी। शुरुआत में, मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं लता दीदी के साथ एक डुएट गीत गाने जा रहा हूं। यह पंचम दा थे, जिन्होंने बाद में गाना रिकॉर्ड करने से ठीक पहले मुझे खबर दी। 
 
उन्होंने कहा, मैं स्तब्ध था कि इतनी दिग्गज गायिका कैसे बिना किसी ऑडिशन या वॉइस टेस्ट के मेरे साथ गाने के लिए तैयार हो सकती हैं, क्योंकि अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं निश्चित रूप से किसी न्यूकमर के साथ नहीं गाता बल्कि मैं पहले उसका ऑडिशन लेता। हालांकि, मैं बिना किसी टेस्ट या तैयारी के उनके साथ 'बादल यू गरजता है' गाना रिकॉर्ड कर रहा था। 
 
शब्बीर कुमार ने कहा, मैं दीदी की आवाज में इस कदर खो गया था कि मैं बार-बार अपनी लाइनों में गड़बड़ी कर देता था। लता दीदी ने महसूस किया कि मैं घबरा रहा था, इसलिए उन्होंने पंचम दा को आराम करने के लिए कहा और फिर मुझे अपने साथ चाय पीने की पेशकश की, और मैंने तुरंत हां कह दिया। उसने मुझे सहज महसूस कराने के लिए मेरे घर, मेरे परिवार आदि के बारे में मुझसे सामान्य बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे मैं खुल गया और उनके आसपास और ज्यादा सहज महसूस करने लगा, और फिर हम गाना रिकॉर्ड करने ऊपर गए।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडियन आइडल 13 : 'कुत्ते' की स्टार कास्ट और पूनम ढिल्लो-जीनत अमान करेंगी इस वीकेंड शो में शिरकत