Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख-ऐश्वर्या की फिल्म और करण जौहर की टिप्पणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान
यूं तो करण जौहर पिछले अठारह वर्ष से फिल्म बना रहे हैं, लेकिन पहली बार उनकी कोई फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है। दिवाली पर प्रदर्शित करण द्वारा निर्देशित 'ऐ दिल है मुश्किल' को खासा पसंद किया गया और फिल्म ने सौ करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया। 
 
ऐ दिल है मुश्किल में छोटे से रोल में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए थे। दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगी और तभी से चर्चाओं का तूफान उठा कि इस जोड़ी को लेकर करण जौहर अपनी अगली फिल्म प्लान कर रहे हैं। वे इन दोनों सितारों को लेकर एक परिपक्व प्रेम कथा बनाएंगे। 

 
करण तक भी यह बात पहुंची तो उन्होंने इस बारे में स्पष्ट किया कि उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है। करण के अनुसार यह अफवाह है। उनके पास तो स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं है तो शाहरुख-ऐश्वर्या को लेने का सवाल ही नहीं उठता। दिसम्बर में करण दो सप्ताह का ब्रेक ले रहे हैं। अपने आपको वे रिफ्रेश करना चाहते हैं ताकि नए आइडिए के साथ वे फिल्म बनाएं। 
 
जहां तक शाहरुख और ऐश्वर्या का सवाल है तो किंग खान कह चुके हैं कि वे ऐश्वर्या के साथ फिल्म करना चाहते हैं। वर्षों पहले दोनों में अनबन हो गई थी और इसके लिए बाद में शाहरुख ने ऐश्वर्या से माफी भी मांगी थी। 
क्यों मांगी थी माफी... अगले पेज पर

बात 2002-2003 की है जब ऐश्वर्या राय को लेकर शाहरुख खान 'चलते चलते' फिल्म बना रहे थे। तब ऐश्वर्या और सलमान के रोमांस में दरार आना शुरू हो गई थी। शाहरुख और सलमान गहरे दोस्त थे। सलमान को ऐश्वर्या का शाहरुख के साथ काम करना पसंद नहीं था। एक बार वे चलते-चलते की शूटिंग पर पहुंच गए और उन्होंने जम कर हंगामा किया। 'चलते चलते' के शाहरुख निर्माता भी थे। उन्हें लगा कि सलमान आए दिन हंगामा करेंगे और उनकी फिल्म पूरी नहीं हो पाएगी, इसलिए उन्होंने ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया और रानी मुखर्जी को ले लिया। ऐश्वर्या को इस बात का बहुत बुरा लगा, उन्होंने शाहरुख से बातचीत बंद कर दी। वर्षों बाद शाहरुख को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने ऐश्वर्या से माफी मांगी। 
अक्षय कुमार के फॉर्मूले पर अजय देवगन... देखिए वीडियो अगले पेज पर 
webdunia
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉट दृश्यों की भरमार... वजह तुम हो को मिला 'ए' सर्टिफिकेट