Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहरुख-अक्षय-अजय से इसलिए आगे हैं आमिर और सलमान

हमें फॉलो करें शाहरुख-अक्षय-अजय से इसलिए आगे हैं आमिर और सलमान
सलमान खान और आमिर खान की फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं बल्कि आय के नए कीर्तिमान भी स्थापित करती हैं। उनकी फिल्म देखने के लिए दर्शन सिनेमाघरों में टूट पड़ते हैं। दूसरी ओर शाहरुख खान, अजय देवगन, रितिक रोशन, अक्षय कुमार भी बेहद मेहनत करते हैं, लेकिन आय के मामले में इनकी फिल्में पीछे रह जाती हैं। कुछ वर्ष पहले तक इन सबकी स्टार वैल्यू लगभग बराबर थी, लेकिन अचानक सलमान और आमिर रेस में आगे निकल गए। आखिर ये कैसे हुआ? 
अगले पेज पर क्लिक करें
 
 

ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि आमिर और सलमान ऐसी फिल्में करते हैं जिनमें मानवीय दृष्टिकोण होता है। साथ ही ये ऐसी फिल्मों का चुनाव करते हैं जो युवा, वृद्ध, बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी को पसंद आती है। इनका टारगेट ऑडियंस कोई खास वर्ग न होकर सभी हैं। इनकी फिल्मों की अपील यूनिवर्सल होती है। वो भारत के एक छोटे से गांव में रहने वाले से लेकर तो मेट्रो  सिटी में रहने वाले को भी लुभाती है। इनमें गजब का स्क्रिप्ट सेंस आ गया है। यही वजह है कि दोनों सितारे अपने समकक्ष सितारों से आगे निकल गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिजीत ने खान्स-जौहर-भट्ट को कहा दलाल... पाकिस्तानी कलाकारों को बाहर करो