Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख खान ने बॉबी देओल को लेकर 'लव होस्टल' फिल्म की अनाउंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान ने बॉबी देओल को लेकर 'लव होस्टल' फिल्म की अनाउंस
, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (12:24 IST)
शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ने लव होस्टल नामक फिल्म अनाउंस की है, जिसे शंकर रमन निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म में लीड रोल में हैं सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल। 

webdunia

 
देहाती उत्तर भारत की पृष्ठभूमि में फिल्म सेट है। लव होस्टल एक उत्साही युवा जोड़े की कहानी है जिसके पीछे कोई लगा हुआ है। यह तबाही और रक्तपात के साथ सत्ता, धन और सिद्धांतों के खेल की भी कहानी है।

webdunia

 
एक मनोरंजक, अपराध-थ्रिलर, लव होस्टल लिखा है और शंकर रमन द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता छायाकार हैं और जिन्होंने पहले प्रशंसित फिल्म 'गुड़गांव' का निर्देशन किया था।

webdunia

 
शंकर ने साझा किया “मैं हमेशा से ही दिल और दिमाग के सवालों में दिलचस्पी लेता था। और मैं यह कहूंगा, सवाल चाहे कोई भी हो, हिंसा का कोई जवाब नहीं है। मुझे विक्रांत, सान्या और बॉबी देओल में परफेक्ट पार्टनर मिलने की खुशी है। एक फिल्म के रूप में लव हॉस्टल न केवल यह सवाल करती है कि हमारा समाज क्या बन गया है, बल्कि हमारी समस्याओं को हल करने के लिए हमारे द्वारा उठाए गए रास्ते भी हैं। ”
 
लव हॉस्टल का निर्माण गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा किया जाएगा। फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है और उसी साल रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राधे की शूटिंग खत्म, सलमान खान अब करेंगे 'अंतिम' की शूटिंग