Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

ज़ीरो के गाने हुस्न परचम के बारे में समझाया शाहरुख खान ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें ज़ीरो
, मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (18:24 IST)
शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' का गाना 'हुस्न परचम' बस रिलीज ही होने जा रहा है जिसकी झलक टीज़र में दी जा चुकी है। यह कैटरीना का सोलो नंबर है और टीज़र देख कर ही पता चलता है कि गाना कमाल का होगा और कैटरीना का हुस्न लोगों की धड़कन बढ़ा देगा। 
 
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'हुस्न परचम' का अर्थ बताया है। वे लिखते हैं कि किसी ने मुझसे पूछा कि हुस्न परचम का मतलब क्या है? मैं बताना चाहूंगा इसका मोटा-मोटा मतलब है किसी खूबसूरती की उद्‍घोषणा। 
 
कैटरीना इस फिल्म में बबीता कुमारी के रोल में हैं जो कि सुपरस्टार है। वे ज़ीरो की कहानी में उत्पन्न हुए लव ट्रांयगल का एक भाग है। ज़ीरो के दोनों गाने 'मेरे नाम तू' और 'इशकबाजी' हिट हो चुके हैं और उम्मीद है कि यह गाना भी अपना परचम लहराएगा। 
 
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित 'ज़ीरो' 21 दिसम्बर को रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हसबैंड-वाइफ का यह चुटकुला पढ़कर जोर से हंस पड़ेंगे : मां के घर जा रही हूं