फिल्म इंडस्ट्री गलतियों से कभी सबक नहीं सीखती। दो बड़ी फिल्मों की टक्कर से भला नहीं हो पा रहा है। दिलवाले बनाम बाजीराव में शाहरुख खान पिटे। रुस्तम और मोहेंजो दारो की टक्कर हुई और रितिक की फिल्म चारों खाने चित हो गई। इसके बावजूद टक्कर टाली नहीं जा रही है।
दिवाली पर 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' टकरा रही हैं तो अगले वर्ष की शुरुआत में 'रईस' और 'काबिल' टकराने वाली है। कहा जा रहा है कि यह टक्कर टल जाएगी, लेकिन बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि ये बातें मनगढ़ंत हैं और इनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। ये टक्कर तो होकर रहेगी।
शाहरुख खान ने 'काबिल' के निर्माता राकेश रोशन से अनुरोध किया कि वे अपनी फिल्म आगे बढ़ा दें, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। राकेश रोशन ने खाली हाथ लौटा दिया। 'काबिल' के निर्देशक संजय गुप्ता ने तो ट्वीट कर डाला कि उनकी फिल्म तो तय तारीख पर ही रिलीज होगी। सूत्रों का कहना है कि राकेश रोशन ने शाहरुख को कह दिया कि वे रईस को आगे बढ़ा लें।
जब से 'मोहेंजो दारो' फ्लॉप हुई है, ये बात लगातार उठ रही है कि काबिल को आगे बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन फिलहाल रितिक पीछे हटने को तैयार नहीं है।
शाहरुख ने भी इस बात को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। 'सुल्तान' से डर कर वे अपनी फिल्म को आगे ले गए। अब रितिक से भी डर जाएंगे तो उनकी हंसी उड़ जाएगी।