Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्मों में 'डॉन' बनने वाले शाहरुख असल जिंदगी में डरे... एंकर पर ताना मुक्का (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shah Rukh Khan
शाहरुख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में वे दुबई में खुद के साथ मजाक किए जाने पर भड़क उठे और एक शो के एंकर को मारने के लिए मुक्का तान दिया। 
 
दुबई टूरिज्म के ब्रैंड एम्बेसेडर शाहरुख खान दुबई में एक प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग के लिए लोकेशन पर जा रहे थे। तब उनके साथ एंकर रमीज़ और टीवी प्रजेंटर निशांत ने मजा किया। 
 
ड्राइवर ने नाटक किया कि वे भटक गए हैं। इसी बीच उनकी कार एक रेत में धंसने लगती है। एक बड़ा सा गिरगिट शाहरुख की ओर बढ़ता है। उसे देख शाहरुख थोड़े घबरा जाते हैं। 
 
थोड़ी देर बाद कॉस्ट्यूम से रमीज़ बाहर निकलते हैं और शाहरुख को सारा माजरा समझ में आता है। इसके बाद वे रमीज़ पर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि क्या वे भारत से इसलिए आए हैं। रेत और कीचड़ के कारण उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। 
 
आखिरकार शाहरुख को बाहर निकाला जाता है। रमीज़ लगातार उनसे माफी मांगता है, लेकिन किंग खान उसे जमीन पर पटक कर मुक्का तान देते हैं। फिर वे उसकी टांग पकड़ कर खींचते हैं। ये सारा प्रसंग एक वीडियो में कैद हो गया है। देखिए वीडियो। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है... रामगोपाल वर्मा का धमाका