उड़ी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति भारत में विरोध के स्वर तीखे हो गए थे। ये तेवर देख 'रईस' के निर्माताओं ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के रोल को कम करने के साथ यह फैसला भी लिया कि वे एक गाना भी रद्द कर देंगे, लेकिन अब उनका इरादा शायद बदल गया है।
सूत्रों के अनुसार 'रईस' में अब शाहरुख-माहिरा खान का गाना रखा जा रहा है। चूंकि माहिरा भारत नहीं आ पाएंगी, इसलिए इस गाने की शूटिंग दुबई में होगी और खबर है कि शाहरुख दुबई पहुंच गए हैं और शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी ज्यादा चर्चा नही की जा रही है ताकि विवाद न हो। संभव है कि एक और गाना मोरक्को में भी फिल्माया जाए।
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित 'रईस' 25 जनवरी को प्रदर्शित होगी और उसी दिन प्रदर्शित हो रही 'काबिल' से फिल्म की टक्कर होगी।