Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रईस’ की तुलना ‘दंगल’ या ‘सुल्तान’ से नहीं की जा सकती

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान
फिल्म ‘रईस’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता से उत्साहित अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि इस फिल्म की तुलना बेहद सफल फिल्मों ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ से करने का कोई तुक नहीं है। शाहरुख ने कहा कि ‘रईस’ ने वास्तव में उम्मीद से ज्यादा अच्छा कारोबार किया है।
शाहरुख ने कहा, ‘‘प्रत्येक फिल्म अपना कारोबार करती है और उसकी अपनी जगह है। ऐसी फिल्में भी थी, जो इससे अलग और अच्छी थीं। हर फिल्म को एक ही पैमाने पर आंकना अजीब है।’’ 
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए किंग खान कहते हैं ‘‘कारोबार के स्तर पर हमने उम्मीद से बेहतर काम किया है, कलेक्शन के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। लेकिन जब हम तुलना शुरू कर देते है, संभावनाओं का तो कोई अंत ही नहीं है।’’ 
 
शाहरुख ने कहा कि रईस निर्माताओं की उम्मीद पर खरी उतरी। वे कहते हैं‘‘हमें ‘रईस’ की तुलना हाल की सफल फिल्मों ‘दंगल’ या ‘सुल्तान’ से नहीं करनी चाहिये। रईस तो उनके जितनी सफलता शायद ही हासिल कर सके।’’
 
राहुल ढोलकिया के निर्देशन तले बनी इस फिल्म की सफलता के उपलक्ष्य में 30 जनवरी की रात हुई पार्टी में 51 वर्षीय अभिनेता ने यह बात कही।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान और रणबीर की होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर!