शाहरुख खान अपनी फिल्म में युवा अभिनेताओं को शामिल करने लगे हैं। 'दिलवाले' में वे वरुण धवन के साथ नजर आए थे तो अब एक आगामी फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगे। निश्चित रूप से दोनों अभिनेताओं को साथ देखना अनोखा अनुभव होगा।
कौन सी फिल्म में होंगे दोनों साथ... अगले पेज पर
जैसा कि सभी जानते हैं कि शाहरुख खान को लेकर इम्तियाज अली फिल्म बनाने जा रहे हैं। इम्तियाज और रणबीर के बीच बेहतरीन संबंध है। 'रॉकस्टार' और 'तमाशा' नामक फिल्म दोनों साथ कर चुके हैं। इस फिल्म से रणबीर को भी इम्तियाज जोड़ रहे हैं। रणबीर की फिल्म में संक्षिप्त किंतु महत्वपूर्ण भूमिका होगी।