बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और शाहरुख खान में से इस समय किसकी स्थिति मजबूत है ये बात एक घटना से तय हो गई। फिल्म निर्माता शाहरुख खान की फिल्मों से टक्कर लेने में हिचकते नहीं, लेकिन सलमान की फिल्मों से उन्हें भय रहता है।
संजय लीला भंसाली इस समय अपने प्रिय हीरो रणवीर सिंह और प्रिय हीरोइन दीपिका पादुकोण को लेकर 'पद्मावती' फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म को उन्होंने दिसम्बर में प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी। इसी बीच सलमान खान को लेकर बनाई जा रही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को भी 22 दिसम्बर को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी गई।
भंसाली ने चुपचाप अपनी फिल्म को एक महीने पहले प्रदर्शित करने का फैसला ले लिया। अब यह फिल्म 17 नवंबर को प्रदर्शित होगी। भंसाली के इस निर्णय से सभी चौंक गए। उम्मीद थी कि भंसाली सलमान से वैसी ही टक्कर लेंगे जैसी पिछले वर्ष उन्होंने शाहरुख खान से ली थी। शाहरुख की 'दिलवाले' के सामने भंसाली ने 'बाजीराव मस्तानी' प्रदर्शित करने का साहसिक फैसला लिया था। न केवल उन्होंने शाहरुख से टक्कर ली बल्कि विजेता भी बने।
फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि शाहरुख और सलमान के स्टारडम में बहुत फर्क आ गया है। शाहरुख का स्टार पॉवर कम हो गया है। इसलिए भंसाली ने टक्कर ली और मात भी दी। सलमान का स्टारडम बहुत बड़ा है। इसलिए भंसाली ने अपने पैर वापस खींच लिए। सलमान की फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स है जिसका बॉलीवुड में बहुत प्रभाव है। ऐसे में भंसाली फिल्म को थिएटर भी कम मिलते। भंसाली ने सोच समझ कर सही निर्णय लिया।
इस घटना से सलमान के फैंस को मसाला मिल गया कि वर्तमान में शाहरुख की तुलना में सल्लू बड़े स्टार हैं।