शाहरुख खान सिगरेट और शराब पीना कम करने वाले हैं और जल्दी ही वे इन दोनों बुरी आदतों को अलविदा कहने वाले हैं। साथ ही वे एक्सरसाइज पर ध्यान देंगे और स्वस्थ रहने के सारे तरीके आजमाएंगे। ऐसा सब वे इसलिए करने जा रहे हैं ताकि अपने बच्चों, सुहाना, आर्यन और अबराम, के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकें।
हाल ही में एक कार्यक्रम में शाहरुख ने कहा कि वे 50 के हैं और अबराम बहुत छोटा है। इस उम्र में एक छोटे बच्चे की उपस्थिति अच्छी लगती है। उसके साथ मैं फिर जीवंत हो उठता हूं। उसकी मासूमियत और प्यार मुझे अच्छा लगता है।
शाहरुख के अनुसार वे ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों के साथ बिताना चाहते हैं और इसके लिए उनका स्वस्थ रहना जरूरी है। लिहाजा वे सिगरेट और शराब से दूरी बनाने वाले हैं।
शाहरुख के नजदीकी लोग बताते हैं कि वे रोजाना सौ से भी ज्यादा सिगरेट फूंकते हैं और उनकी यह आदत बरसों पुरानी है।