Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख ने सुहाना के बिकिनी वाले फोटो हटाने के लिए क्यों कहा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्य नवेली और शाहरुख खान की बेटी सुहाना पिछले कुछ दिनों से वेबसाइट्स पर चर्चा में हैं। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते या समुंदर किनारे बिकिनी पहन घूमते हुए फोटो वायरल हुए हैं। यदि ये इतने बड़े स्टार्स के परिवार से नहीं होतीं तो कोई भी इन पर ध्यान नहीं देता। 
 
शाहरुख खान ने वेबसाइट्स से कहा है कि उनकी बेटी के बिकिनी वाले फोटो हटा दीजिए। शाहरुख का मानना है कि उनके स्टारडम के कारण ही सुहाना को चर्चा मिल रही है और यह सही नहीं है। वह सुहाना को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं। 
शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे और उनका परिवार ने किस तरह से इस बात का सामना किया। शाहरुख ने कहा कि वह बिकिनी में थी। समुद्र तट पर थी। अपने छोटे भाई के साथ थी। मीडिया ने हेडलाइन बना दी- एसआरके की बेटी ने बदन दिखाया। क्या यह चीप नहीं है। शाहरुख तो ऐसा ही सोचते हैं। 
 
शाहरुख के अनुसार सुहाना मात्र 16 वर्ष की है और इस तरह की हेडलाइंस को वह भद्दा मनाती है। शाहरुख के अनुसार वे मीडिया से नहीं बल्कि अपने आप से सुहाना को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। ये चर्चा सिर्फ शाहरुख की बेटी होने के कारण हो रही है वरना कोई नग्न होकर दौड़ भी लगाए तो उसकी खबर नहीं छपे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उलटा न पड़ जाए दांव... इसलिए 'सुल्तान' ने पीछे खींचे कदम