Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहरुख का डर खत्म... अब तो सुशांत राजपूत भी टक्कर ले लें

हमें फॉलो करें शाहरुख का डर खत्म... अब तो सुशांत राजपूत भी टक्कर ले लें
शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही हैं। अब उन्हें किंग खान कहने में लोग हिचक रहे हैं। शाहरुख की स्टार वैल्यू कम हो रही है। 'फैन' तो जिस तरह से फ्लॉप हुई है उससे उनके फैंस चकित हैं। आलोचक तो कहने लगे हैं कि शाहरुख का डर खत्म हो रहा है। अब तो शाहरुख के सामने कोई भी फिल्म रिलीज करने से नहीं डरता। यदि किसी बड़े त्योहार पर शाहरुख फिल्म रिलीज करें तो उस दिन सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी फिल्म रिलीज करने में नहीं हिचकेंगे। 
अब शाहरुख का अक्षय से मुकाबला... अगले पेज पर
 

शाहरुख को लेकर इम्तियाज अली फिल्म शुरू करने जा रहे हैं जिसमें किंग खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं। इस फिल्म को अगले वर्ष स्वतंत्रता दिवस वाले वीक पर रिलीज करने की योजना बना ली गई है। इसी बीच अक्षय कुमार की 'क्रेक' के निर्माताओं ने घोषणा कर दी है कि वे भी अपनी फिल्म उसी सप्ताह में रिलीज करेंगे जिसमें शाहरुख की फिल्म आ रही है। मोहेंजो दारो से मुकाबला जीतने के बाद उनके हौंसले बुलंद हैं और वे शाहरुख की फिल्म से टकराने में भी नहीं घबरा रहे हैं। 
शाहरुख पहुंचे आदित्य की शरण में... अगले पेज पर

खबर है कि शाहरुख खान अपने प्रिय निर्देशक आदित्य चोपड़ा की शरण में पहुंच गए हैं। अपनी फ्लॉप फिल्मों से घबरा कर अब वे एक सुपरहिट फिल्म जल्दी से जल्दी देना चाहते हैं। शाहरुख चाहते हैं कि आदित्य उनके लिए एक हिट फिल्म का निर्माण करें। आदित्य ने शाहरुख को धूम 4 करने का ऑफर दिया है। धूम बेहद सफल सीरिज है और धूम 4 को कुछ बदलाव के साथ आदित्य बनाने वाले हैं। आदित्य का कहना है कि शाहरुख इस फिल्म में विलेन का रोल निभाएं। अभिषेक बच्चन की जगह रणवीर सिंह को भी फिल्म में लिया जा सकता है। उदय चोपड़ा की भी छुट्टी होना निश्चित है। संभव है कि आदित्य का ऑफर शाहरुख स्वीकार लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

60 करोड़ पर अटकी बात और रितिक ने छोड़ दी फिल्म