2 अक्टूबर वाले सप्ताह में पिछले कुछ वर्षों से विशाल भारद्वाज अपनी फिल्में प्रदर्शित कर रहे हैं। इस वर्ष भी रंगून फिल्म को प्रदर्शित करने की उनकी योजना थी।
रंगून में शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौट लीड रोल में हैं। इस फिल्म का बहुत सारा काम बाकी रह गया इसलिए यह फिल्म अगले वर्ष रिलीज होगी। यह सप्ताह खाली हो गया है और सुनने में आया है कि इस खाली सप्ताह पर शाहरुख खान की नजर पड़ गई है और उनकी फिल्म रिलीज हो सकती है। यह फिल्म रईस नहीं है।
कौन सी है ये फिल्म... अगले पेज पर
गौरी शिंदे ने शाहरुख और आलिया भट्ट को लेकर अपनी फिल्म पूरी कर ली है। फिलहाल इसका नाम तय नहीं हुआ है। शाहरुख यदि चाहेंगे तो यह फिल्म 30 सितम्बर को प्रदर्शित हो सकती है। शाहरुख इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। 'फैन' और 'दिलवाले' की नाकामयाबी के बाद उन्हें एक अदद हिट की जरूरत है, जो शायद इस फिल्म से पूरी हो।