मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्म करियर के शुरुआती दौर में उन्हें 100 ऑडिंशस में रिजेक्ट किया गया था।
शाहिद कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए एक दशक हो गया है। शाहिद कपूर ने बतौर अभिनेता अपनी अलग पहचान बनाई है। लोगों को लगता है कि पंकज कपूर के बेटे होने के नाते शाहिद के लिए बॉलीवुड में कदम रखना आसान रहा होगा, लेकिन ऐसा नहीं था।
शाहिद ने कहा, सभी यही सोचते हैं कि वो तो पंकज कपूर का बेटा है, इसलिए इसको तो ब्रेक मिल गया होगा, लेकिन मैं 100 ऑडिशंस से रिजेक्ट किया जा चुका हूं।
शाहिद ने कहा, मेरे पास यहां तक कि खाने या ऑडिशंस में जाने तक के पैसे नहीं थे। मैंने वो जिंदगी जी है और मैं इस बारे में बातें नहीं करना चाहता, लेकिन यही मेरी सच्चाई है। यहां तक पहुंचने के लिए मुझे 13 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है। (वार्ता)