Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म फेस्टिवल में डांस करते हुए अचानक स्टेज से गिरे शाहिद कपूर, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म फेस्टिवल में डांस करते हुए अचानक स्टेज से गिरे शाहिद कपूर, वीडियो हुआ वायरल

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 22 नवंबर 2023 (11:12 IST)
Shahid Kapoor: 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत गोवा में हो गई है। इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंच रहे हैं। इस इवेंट से शाहिद कपूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहिद स्टेज पर डांस करते हुए नीचे फिसलते दिख रहे हैं।
 
वीडियो में शाहिद कपूर ब्लैक आउटफिट में स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ डांस ग्रुप के कई लोग भी दिखरहे हैं। डांस करते-करते शाहिद जैसे ही पीछे मुड़े तो अचानक गिर पड़े। हालांकि, शाहिद तुरंत उठ पड़े, खुद को संभाला और परफॉर्मेंस भी पूरी की।
 
इसके बाद शाहिद ने उस हिस्से को देखते हैं जहां से वह फिसले थे और समझने की कोशिश की कि आखिर ये हुआ कैसे। इसके बाद वह हंस पड़ते हैं। शाहिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'देवा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े दिखेंगी। यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हो सकती है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने पति विक्की को मारी चप्पल, घरवाले हुए हैरान!