शाहिद कपूर ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनके और फिल्म रंगून की को-स्टार कंगना रनौट के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बड़ी खुशी से फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनेंगे।
शाहिद ने कहा, "मेरे और कंगना के बीच कोई मुद्दा नहीं है। मैं फिल्म रंगून के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान और कंगना के साथ चाहे जहां और चाहे जब जाने के लिए तैयार हूं।" शाहिद ने यह बात xXx : द रिर्टन ऑफ द जेंडर केज के प्रीमियर के दौरान यह बात कही। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पहली बार काम कर रही कंगना और शाहिद की जोड़ी के बीच कुछ ठीक नहीं रहा और यहां तक कि शाहिद ने फिल्म के प्रमोशन से भी इंकार कर दिया।
शाहिद फिलहाल संजय लीला भंसाली की पद्मावती में व्यस्त हैं। इसमें वह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं।