Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर लेगी 'केजीएफ 2' से टक्कर

हमें फॉलो करें शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर लेगी 'केजीएफ 2' से टक्कर
, सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (16:31 IST)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया गया। अब आखिरकार फिल्म जर्सी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने जर्सी का दूसरा ट्रेलर जारी किया है।

 
ट्रेलर में शाहिद कपूर का किक्रेट के लिए प्यार और समर्पण सर्मपण नजर आ रही है। ट्रेलर में शाहिद कभी लवर बॉय तो कभी पिता तो कभी एक क्रिकेटर के रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की प्रेम कहानी और इसमें आने वाले उतार- चढ़ाव की भी झलक देखने के मिल रही है। 
 
बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी बड़े पर्दे पर यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' से टक्कर लेने जा रही है। दोनों फिल्में एक ही दिन रलीज हो रही है। जर्सी इसी नाम से बनी तेलुगु की सुपरहिट फिल्म का हिन्दी रीमेक है। फिल्म को गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है। 
 
इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और शरद केलकर भी अहम किरदार में नजर आएंगे। जर्सी एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें एक क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइम वीडियो ने की लीगल ड्रामा 'गिल्टी माइंड्स' के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा