शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस के बड़े सितारे नहीं हैं। लंबे समय से वे बॉलीवुड में अपनी इनिंग खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी पहचान ऐसे स्टार के रूप में नहीं बनी है कि वे अपने दम पर सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच सकें।
उनकी ताजा फिल्म 'कबीर सिंह' लगातार चर्चा में है। इस फिल्म के ट्रेलर को खासा पसंद किया गया। यह फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रिमेक है इसलिए भी इस फिल्म के बारे में दर्शकों में उत्सुकता है क्योंकि 5 करोड़ की 'अर्जुन रेड्डी' से डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 26 करोड़ रुपये तक कमाए थे।
21 जून को रिलीज हुई 'कबीर सिंह' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी हुई है। फिल्म का युवा वर्ग में खासा
क्रेज है जिसने ट्रेलर देख कर ही फिल्म देखने का मन बना लिया था। मल्टीप्लेक्स में सुबह के शो से ही भीड़ नजर आई है और शाम तथा रात के शो के भी खासे टिकट बुक हो चुके हैं। सिंगल स्क्रीन में भी अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है।
इसके आधार पर कहा जा सकता है कि पहले दिन का आंकड़ा 10 करोड़ के ऊपर रहेगा। निश्चित रूप से यह शाहिद कपूर के लिए राहत की बात है क्योंकि लंबे समय बात बतौर सोलो हीरो उनकी कोई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। देखने वाली बात यह है कि यह रफ्तार कब तक कायम रहती है।
कबीर सिंह का गणित
इस फिल्म की मेकिंग, प्रिंट्स और पब्लिसिटी सहित कुल लागत होती है लगभग 60 करोड़ रुपये। लगभग आधी लागत विभिन्न राइट्स से वसूल हो चुकी है। फिल्म को लगभग 70 करोड़ रुपये का थिएटर्स से कलेक्शन करना होगा और तभी यह फायदे का सौदा साबित होगी।