Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना का असर, शाहिद कपूर ने फिल्म 'जर्सी' के लिए अपनी फीस में की भारी कटौती

हमें फॉलो करें कोरोना का असर, शाहिद कपूर ने फिल्म 'जर्सी' के लिए अपनी फीस में की भारी कटौती
, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (12:53 IST)
कोरोनावायरस का फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस महामारी की वजह से इंडस्ट्री का काम काफी दिनों तक रुका रहा और अब इंडस्ट्री का काम धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहा हैं। फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं अब उन्हें शूटिंग के दौरान भी काफी सावधानियां बरतना पड़ रही हैं।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि शाहिद कपूर ने फिल्म 'जर्सी' के लिए अपनी फीस में भारी कटौती कर दी है। दरसअल, अभी शूटिंग के लिए प्रोड्यूसर का ज्यादा खर्चा हो रहा है और इतने दिन काम रुके होने से भी फिल्म के बजट पर असर पड़ा है। ऐसे में एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के लिए अपनी फीस कम करने का फैसला किया है, ताकि फिल्म आसानी से फ्लोर पर आ सके। 
 
webdunia
खबरों के अनुसार पहले शाहिद कपूर इस फिल्म के लिए 33 करोड़ रुपए और फिल्म के प्रॉफिट में शेयर लेने वाले थे। हालांकि, अब उन्होंने इसे कम कर दिया है। खबरे आ रही हैं कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने लीड एक्टर्स से अपनी फीस कम करने के लिए कहा है। इसके बाद स्टार्स ने भी बजट को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया है।
 
कहा जा रहा है कि अब शाहिद कपूर 33 करोड़ की जगह सिर्फ 25 करोड़ रुपए ही लेंगे और उन्होंने फीस के 8 करोड़ रुपए कम कर दिए हैं। वहीं, माना जा रहा है कि फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी, ऐसे में शाहिद कपूर के प्रॉफिट शेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
 
बता दें कि फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। यह साउथ की सुपरहिट फिल्म जर्सी का हिन्दी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर क्रिकेटर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : सारा गुरपाल का अभी तक नहीं हुआ तलाक, करियर बनाने के लिए पति ने भेजा था भारत