Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशियन अवॉर्ड में शाहरुख खान सम्मानित

Advertiesment
हमें फॉलो करें एशियन अवॉर्ड में शाहरुख खान सम्मानित
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को 17 अप्रैल को लंदन में आयोजित पांचवें वार्षिक एशियन अवॉर्ड समारोह में प्रतिष्ठित ‘आउटस्टैंडिंग कंट्रिब्यूशन टू सिनेमा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
 
भारतीय मूल की फिल्म निर्माता गुरिन्दर चड्डा ने 49 वर्षीय अभिनेता को पुरस्कार प्रदान किया। शाहरुख ने कहा कि वह पुरस्कार मिलने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
पुरस्कार हासिल करने के बाद शाहरुख ने कहा, ‘‘एशियन अवॉर्ड के सभी विजेताओं को मैं बधाई देता हूं। मैं खुश हूं कि मैं एक ऐसे शानदार समारोह का हिस्सा हूं जिसमें एक ही भावना के साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोग कड़ी मेहनत करने वाले हैं।’’ इससे पहले इरफान खान, अनुपम खेर और यश चोपड़ा सिनेमा क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें यह पुरस्कार मिल चुका है।
 
इस समारोह में फैशन आइकॉन गोक वान, जयन महिल, लाइडिया ब्राइट, केसी बैचलर, ओली लोके, संजीव भास्कर, मीरा सयाल, जॉन रोशा, मिशेल कोलिन्स, निक मोरान, प्रिया कालीदास, अन्ना विलियमसन, केली होप्पेन, डेनियल लाइनकर, अनिता रानी, तस्मीन लुसिया खान, कोलिन जैकसन, क्रेयस मैथ्यू सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi