फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान और ऐश्वर्या को साथ लाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' भी इन दोनों के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन दोनों ने मना कर दिया। अब इस जोड़ी को साथ में लेकर राजीव मेनन एक फिल्म प्लान कर रहे हैं।
खबर है कि राजीव के पास स्क्रिप्ट और वे जल्दी ही शाहरुख और ऐश्वर्या से मिलने वाले हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे दोनों कलाकारों को साइन करने में कामयाब रहेंगे।
गौरतलब है कि 'चलते चलते' नामक फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या साथ काम कर रहे थे, लेकिन सलमान के कारण शाहरुख ने ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर कर दिया था जिसके चलते दोनों में संबंध खराब हो गए थे।
बाद में किंग खान ने ऐश्वर्या से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और कहा कि वे ऐश्वर्या के साथ भविष्य में फिल्म करना चाहते हैं।