Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देवदास के बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली, रजिस्टर करवाया फिल्म का टाइटल!

Advertiesment
हमें फॉलो करें देवदास के बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली, रजिस्टर करवाया फिल्म का टाइटल!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पिछली फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद से शाहरुख अपने अगले प्रोजेक्ट का चयन बहुत ही सावधानी से कर रहे हैं और एक हिट फिल्म की तलाश में हैं। अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली जल्द ही साथ में काम करने जा रहे हैं। दोनों ने करीब 20 साल पहले फिल्म देवदास में साथ काम किया था। 
 
webdunia
रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली और शाहरुख साथ में फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इस नई फिल्म का नाम 'इजहार' होगा। इस नाम का संजय लीला भंसाली ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) के पास दर्ज भी करवा लिया है। और कहानी पर भी मुहर लग गई है। हालांकि अभी फिल्म की कास्ट और इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा इस पर फैसला होना बाकी है।
 
webdunia
खबरों की माने तो इस फिल्म को संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान की रेड चिलिज एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया जाएगा। लेकिन शाहरुख खुद इसमें एक्टिंग करेंगे या नहीं ये बात अभी साफ नहीं है। हालांकि शाहरुख को फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी है और अगर सब ठीक रहा तो वो एक्टिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं। 
 
ऐसी भी खबरे हैं कि शाहरुख खान सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में एक कैमियो करने वाले हैं। वहीं, रिपोर्ट्स ये भी हैं कि शाहरुख खान साउथ स्टार विजय की फिल्म 'थलपति 63' में विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनम कपूर के बाद श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर बदला अपना नाम