Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट में शाहरुख खान ने जमकर मचाया धमाल, साउथ कलाकारों की तारीफ में पढ़े कसीदे

हमें फॉलो करें 'जवान' के प्री-रिलीज इवेंट में शाहरुख खान ने जमकर मचाया धमाल, साउथ कलाकारों की तारीफ में पढ़े कसीदे

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (11:17 IST)
jawan pre release event: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में चेन्नई के श्री साईंराम इंजीनियरिंग कॉलेज में 'जवान' का भव्य प्री-रिलीज इवेंट हुआ। इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की। हालांकि नयनतार इस इवेंट में शामिल नहीं हो सकीं।
 
इस इवेंट में शाहरुख खान ने जमकर धमाल मचाया। उन्होंने अपने कई हिट गानों पर डांस भी किया। वहीं शाहरुख खान की 'जवान' की पूरी टीम की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा, तमिल फिल्म इंडस्ट्री से सीखें, मैं मान रहा हूं कि आपके सामने तमिल में बात करने वाले सभी ने अब तक केवल मेरी सरहाना की है क्योंकि विजय सेतुपति को छोड़कर मैं समझ नहीं पाया, मुझे लगता है कि हर किसी ने मेरी तारीफ की।
 
शाहरुख ने कहा, मैंने एटली सर से बात की और मैंने अलिफ़ को भी देखा जिन्होंने इसका इसका आयोजन किया है। धन्यवाद यार, तुमसे प्यार करता हूं! इसमें शामिल सभी लोगों के लिए। मुझे तुमसे प्यार है। भगवान आपका भला करें। आप सभी को यहां देखकर बहुत अच्छा लगा। मैंने अलिफ से कहा कि क्या वह शानदार फिल्म राजा रानी बनाने के बाद एटली सर से मेरी मुलाकात का अरेंजमेंट करा सकते हैं... और हम एक हो गए, प्रिया आ गई, वे बहुत खूबसूरत जोड़ी हैं। साढ़े तीन सालों के दौरान जब हम जवान पर काम कर रहें थे, तब उनका अपना प्रोडक्शन भी था। उन्होंने नील नाम के एक प्यारे बच्चे का स्वागत किया। उन्हें बधाई। 
 
webdunia
किंग खान ने कहा, इंशाअल्लाह, जवान 7 सितंबर को अच्छा प्रदर्शन करेगा, इसमें बहुत मेहनत और प्यार शामिल है। प्रिया, मैं तुम्हें बाद में धन्यवाद कहूंगा, हम दूसरा बच्चा प्रोड्यूस करेंगे। मेरा मतलब है, आप और एटली, मैं नहीं। अब एटली और हम सह-निर्माण भी कर सकते हैं, इसमें कोई समस्या नहीं है। अब हम दोस्त हैं।
 
उन्होंने कहा, योगी बाबू, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे वह चेन्नई से याद हैं। वह बहुत शर्मीला और बहुत शांत था। और मुझे याद है कि मैं यहां फिल्म की मार्केटिंग करने आया था। और थिएटर में हर कोई चीख रहा था और चिल्ला रहा था। एक पल के लिए, मुझे लगा कि यह मेरे लिए है। और तब मुझे एहसास हुआ, नहीं, वे सभी मुझे एक तरफ धकेल रहे थे और वे सिर्फ योगी बाबू कहना चाहते थे, इसलिए जवान का हिस्सा बनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आप कमाल हैं सर।
 
webdunia
शाहरुख ने कहा, हमारे एडिटर जो चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैं फिल्म की एडिटिंग खत्म करने के बाद ही हेयर कट लूंगा। उन्होंने अभी तक बाल नहीं कटवाए हैं। मुझे नहीं पता था कि आपको अब कई भाषणों का एडिट करना होगा। यह वह फिल्म नहीं है जिसे आपको एडिट करने की जरूरत है। आपके भाषणों को एडिट करना होगा। लेकिन मैं ये सब प्यार से कह रहा हूं। मुझे इन महान तकनीशियनों को जज करने की जरूरत नहीं है जो फिल्म का हिस्सा होंगे।
 
मैंने विवेक को देखा, जिन्होंने गीत लिखे हैं, पूरी फिल्म को एक साथ करने में हमारे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद। मैं नाम भूल गया हूं। मैं सभी को बेबी और बीटा कहता हूं। सुनील बेटा। उनके लिए फिल्मों में कॉपी करना और जवान में इतना अलग रोल करना। मैं आपके साथ स्क्रीन शेयर करके और आपसे सीखकर बहुत खुश हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। और मुझे अपनी सभी पांच लड़कियों के नाम लेने होंगे और मैं कोई गलती नहीं करने जा रहा हूं और मुझे आपकी मदद चाहिए भावना, क्योंकि मैं तमिल नहीं बोलता हूं। इसलिए अगर मुझे तमिल में एटली की तारीफ करनी हैं तो मुझे 'मोराना मास, मोराना मास' कहना होगा, एटली, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
 
उन्होंने कहा, फिर मेरा एक दोस्त विष्णु यहां नहीं है। वह फिल्म बना रहे हैं। फिल्म के सिनेमटोग्राफर हैं। वह बहुत ही शानदार इंसान हैं। उन्होंने इस फिल्म में बहुत बढ़िया काम किया है, और हम सभी इस समय एक टीम के रूप में उन्हें याद कर रहे हैं। तो वह जहां भी है, धन्यवाद विष्णु, और वह केवल मोराना मास में है। 
 
webdunia
शाहरुख ने कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं विजय सर से कितना प्यार करता हूं, मैं उनसे मेलबर्न में मिला था, उनके बारे में बात हुई है, मैंने उन्हें तमिल बोलते हुए सुना है। मैं मान रहा हूं कि वह उस उदाहरण के बारे में बात कर रहा था। और फिर एक दिन हम नयनतारा जी की शादी के लिए यहां थे, और मैं उनसे मिला और हम सभी ने एक साथ काम करने का फैसला किया। मैं आपको बता नहीं सकता कि मैंने आपसे कितना कुछ सीखा है। मैं बस तमिल फिल्म जगत के उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं जिन्होंने जवान में काम किया है, कि मैं यहां केवल आपसे सीखने और सीखने के लिए आया हूं और यहां सभी तमिल दर्शकों के सामने बताऊंगा कि मैंने कितना सीखा है। और अगर आप मेरे लिए जवान की इस महान टीम की शिक्षाओं की सराहना कर सकते हैं।
 
शाहरुख ने कहा कि लोग मेरे बारे में अच्छी बातें करते हैं, कुछ प्यारे वीडियो भी हैं, मुझे ग्लोबल स्टार कहा जाता है और मैं एक बड़ा स्टार हूं और यह सब मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। मेरे लिए हर चीज का मतलब यह है कि मैं महान प्रतिभाओं से सीखता हूं, जैसे हमारे पास जवान में है, इसलिए मैं सबसे छोटे अनिरुद्ध से लेकर सबसे बड़े तक आप सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे फिल्म से इतना कुछ सीखने का मौका दिया।
 
उन्होंने कहा, पर्दे के पीछे कुछ लोग हैं जो यहां नहीं हैं। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा। रूबेन डार्लिंग के साथ एक युवा एडिटर भी हैं। प्लीज उसे मेरा प्यार दो। वह फिल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। शोबी मास्टर हैं, जिन्होंने मुझे पागलों की तरह डांस कराया। मैंने उनसे कहा, मैं रजनी सर की तरह डांस नहीं कर सकता। मैं विजय थलपति की तरह नांच नहीं सकता, मैं एटली की तरह भी डांस नहीं कर सकता। इसलिए प्लीज मुझसे ऐसा न कराएं। लेकिन उसने मुझ पर दबाव डाला कि तुम्हें पता है, मुझे तुम्हें बताना होगा भावना, मैं ऐसा कर रहा था कि मेरे ऊपर तीन दिनों तक लाल निशान थे।
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'जवान' की रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने पहुंचे शाहरुख खान