Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'डंकी' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे शाहरुख खान, हुआ जोरदार स्वागत

हमें फॉलो करें 'डंकी' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे शाहरुख खान, हुआ जोरदार स्वागत

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (10:36 IST)
  • शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म डंकी की शूटिंग शुरू कर दी है
  • फिल्म डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं 
  • फिल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए शाहरुख कश्मीर पहुंचे हैं 
 
Shahrukh Khan in Kashmir : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। अब किंग खान एटली कुमार की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान ने अब 'पठान' की सक्सेस के बाद अपनी अगली फिल्म 'डंकी' की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह कश्मीर पहुंचे हैं। 
 
इससे पहले शाहरुख खान सालों पहले फिल्म 'जब तक है जान' की शूटिंग के लिए कश्मीर आए थे। कश्मीर में शाहरुख का बेहतरीन स्वागत हुआ है। उनके आने पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया गया। साथ ही शाल भी गिफ्ट किया गया। कश्मीर के सोनामर्ग में शाहरुख ‘डंकी’ की शूटिंग करेंगे। 
 
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इनमें सुपरस्टार को ब्लैक आउटफिट पहने देखा जा सकता है। एक वीडियो में शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ चलते दिखाई दे रहे हैं। उनके गले में ब्राउन रंग का शाल है। दूसरे वीडियो में शाहरुख खान को अपनी कार से उतरते देखा जा सकता है। बाहर आते ही उनके गले में शाल डाली जाती है। फिर उन्हें ढेरों फूल दिए जाते हैं।
 
शाहरुख इस समय 'डंकी' की शूटिंग कर रहे हैं। किंग खान कश्मीर में 'डंकी' के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हर तरफ से लाइक और कमेंट्स की झड़ी लग गई है। जहां उनके एक फैन ने लिखा, 'वी लव यू सर', वहीं दूसरे ने लिखा, 'आपका तो जलवा ही अलग है।'
 
सुपरस्टार कई सालों के बाद यहां अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। आखिरी बार किंग खान ने यहां 'जब तक है जान' की शूटिंग की थी। ये पहली बार है जब राजकुमार हिरानी और शाहरुख किसी फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि उनकी फिल्म का नाम गधा होगा। लेकिन जिस तरह से देश का एक हिस्सा भारत में गधे का उच्चारण करता है, वो 'डंकी' है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसी का भाई किसी की जान कर क्या पलक तिवारी ने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी