Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लू लगने के बाद अब कैसी है शाहरुख खान की हालत? मैनेजर पूजा ददलानी ने दिया हेल्थ अपडेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें लू लगने के बाद अब कैसी है शाहरुख खान की हालत? मैनेजर पूजा ददलानी ने दिया हेल्थ अपडेट

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 23 मई 2024 (17:48 IST)
Shahrukh Khan Health Update: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को बीते दिन लू लगने और डीहाइड्रेशन की समस्या के बाद अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम केकेआर को चीयर करने अहमदाबाद पहुंचे थे, लेकिन यहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। 
 
शाहरुख खान दूसरे दिन भी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुए हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसी बीच शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने उनकी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर की है। 
 
webdunia
पूजा ददलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मिस्टर खान के सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों के लिए वो अब बेहतर फील कर रहे हैं। आपके प्यार, प्रार्थनाओं और चिंता के लिए धन्यवाद।' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी दिया।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
बता दें कि 21 मई को अहमदाबाद में केकेआर और एसआरएच के बीच आईपीएल का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था। इस मुकाबले को जीतकर शाहरुख की टीम ने चौथी बार फाइनल में एंट्री की है। हालांकि शाहरुख को गुजरात के 45 डिग्री तापमान में डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। 
 
खबरों के अनुसार मैच जीतने के बाद जब केकेआर टीम और शाहरुख खान होटल पहुंचे तो वहां उनाक भव्य स्वागत किया गया। लेकिन सुबह शाहरुख की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें पर्याप्त आराम करने की सलाह दी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑनस्क्रीन क्रिकेटर बनने के लिए जाह्नवी कपूर ने की कड़ी मेहनत, आईपीएल टीम के साथ करती थीं प्रैक्टिस