Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'जवान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने बताया क्यों खास होगी 'डंकी'

हमें फॉलो करें 'जवान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने बताया क्यों खास होगी 'डंकी'

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (16:18 IST)
Shahrukh Khan Ask SRK Session: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ बातचीत करने के लिए अक्सर अपने सोशल मीडिया पर 'आस्क एसआरके' सेशन होस्ट करते हैं। हाल ही में, उन्होंने ऐसे ही एक इंटरैक्टिव सेशन की मेजबानी की, जहां उनसे जवान, फैनमेड मीम्स और उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी के बारे में कई सवाल पूछे गए। 
 
इस दौरान, एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि जवान की भारी सफलता के बाद डंकी क्या खास लेकर आएगी और बॉलीवुड के बादशाह ने मजेदार जवाब दिया।
 
'आस्क एसआरके' के दौरान शाहरुख खान के एक फैन ने पूछा, 'मैसी क्लासी सब हो गया सर डंकी मैं ऐसा क्या होने वाला है..??जिस पर शाहरुख ने सॉलिड जवाब देते हुए कहा, 'डंकी में राजू हिरानी हैं!!! और क्या चाहिए??!!'
 
शाहरुख के इस जवाब पर रिएक्ट करते हुए, एक फैन ने लिखा, 'डंकी - एसआरके और आरकेएच कॉम्बो (फायर इमोजी)।' एक और ने कमेंट किया, 'राजू हिरानी और शाहरुख खान का एक ड्रीम कॉम्बिनेशन जो हम हमेशा से चाहते थे।' डंकी के लिए शाहरुख को हिरानी के साथ काम करते हुए देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित हैं।
 
webdunia
जवान के पोस्ट रिलीज इवेंट में डंकी के बारे में बोलते हुए, शाहरुख ने राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी की रिलीज डेट की कन्फर्म की थी। उन्होंने बताया था कि यह फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
 
'डंकी' वास्तव में एक बहुत ही खास फिल्म है जो शाहरुख और राजू हिरानी के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है। इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू होंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने 'सिंघम' जैसी फिल्मों को बताया खतरनाक, बोले- बहुत हानिकारक संदेश देती है...