Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख खान ने मजबूरी में किया था बाहें फैलाने वाला सीन, बाद में बन गया सिग्नेचर पोज

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान ने मजबूरी में किया था बाहें फैलाने वाला सीन, बाद में बन गया सिग्नेचर पोज

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 12 अगस्त 2024 (12:31 IST)
Shahrukh Khan signature pose: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अदाकारी से फैंस के दिल में राज करते हैं। बाहें फैलाकर खड़े होने वाला शाहरुख का सिग्नेचर पोज पूरी दुनिया में मशहूर है। अक्सर फैंस उनके सिग्नेचर पोज को कॉपी करने की कोशिश किया करते हैं। वहीं अब शाहरुख ने अपने इस सिग्नेचर पोज को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। 
 
लोकार्नों फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने अपने सिग्नेचर पोज के पीछे का किस्सा सुनाया। किंग खान ने बताया कि मशहूर डांस कोरियोग्राफर रहीं सरोज खान ने उन्हें यह सिग्नेचर पोज दिया था। उन्हें यह पोज तब दिया गया जब वो कुछ डांस स्टेप ठीक से नहीं कर पा रहे थे। 
 
शाहरुख खान ने कहा, मैं वो डांस स्टेप नहीं कर पा रहा था और बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहा था। मैंने रातभर प्रैक्टिस की, ताकि वो डांस स्टेप ठीक से कर पाऊं। सुबह जब मैं सेट पर आया और कोरियोग्राफर, जो कि मुझे याद है सरोज जी थीं। मैंने कहा- मैं रेडी? तो उन्होंने कहा, हां, तो तुम वो कर नहीं पा रहे हो। इसलिए बस वहां खड़े रहो और बाहें फैला लो। 
 
webdunia
शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने सरोज जी से कहा कि वो उस डांस स्टेप को कर लेंगे लेकिन सरोज खान ने मना करते हुए कहा, 'नहीं नहीं, हमें उसकी जरूरत नहीं है। वो तुम्हारे ऊपर अच्छा नहीं लग रहा है।' इसके बाद मैं बस अपनी बाहें फैलाकर वहां खड़ा हो गया। 
 
शाहरुख ने आगे कहा, मैं फिर दूसरे सेट पर गया और फिर से यह मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। मैंने कोरियोग्राफर से कहा कि क्या हम इसे हटा सकते हैं? क्या मैं सिर्फ अपनी बांहें फैला सकता हूं? फिर मैंने इसे और ज्यादा इंटेंस्ली करना पड़ा और फिर मैंने इसे साइंटिफिक बनाया। मैं सिर्फ आप सभी को बेवकूफ बना रहा हूं। इसमें कुछ भी नहीं है। सिर्फ अपनी बांहों को फैलाता हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

78th independence day 2024: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जाएं घूमने, भारत में है वो सबकुछ जो नहीं मिलेगा किसी दूसरे देश में