Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या ईद पर टकराएंगी शाहरुख-सलमान की फिल्में?

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान
त्योहारों पर सुपरस्टार्स ने कब्जा जमा लिया है। वे छुट्टियों का पूरा लाभ लेना चाहते हैं। यही वजह है कि 2016 तक के सारे त्योहारों पर कौन सी फिल्म रिलीज होगी तय हो चुका है। ईद 2016 पर सलमान खान और शाहरुख खान की नजर है और उनके निर्माताओं ने ईद 2016 पर फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग बना ली है। यदि ऐसा होता है तो सलमान की 'सुल्तान' और शाहरुख की 'रईस' एक ही दिन रिलीज होगी और इनमें जबरदस्त टक्कर होगी। 
खास बात तो ये है कि न सुल्तान की शूटिंग शुरू हुई है और न ही रईस की। इसके बावजूद रिलीज डेट को लेकर मारामारी चल रही है। सुल्तान का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। यशराज के आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान कितने अच्छे दोस्त हैं ये बताने की जरूरत नहीं है। इसलिए टकराव की संभावना बहुत कम है। 
 
सूत्रों का कहना है 'रईस' ने ईद पर आने की घोषणा बहुत पहले कर दी थी। दूसरी ओर सलमान का ईद पर एकाधिकार रहा है और उनकी दबंग, ‍वांटेड, किक, बॉडीगार्ड जैसी सुपरहिट फिल्में ईद पर ही रिलीज होती आई हैं। पर यह माना जा रहा है कि सुल्तान की रिलीज आगे बढ़ेगी और ईद पर शाहरुख की 'रईस' रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi