Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑनलाइन अंडरवियर खरीदने में कंफर्टेबल नहीं शाहरुख खान, बोले- “It's A Boy Thing”

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑनलाइन अंडरवियर खरीदने में कंफर्टेबल नहीं शाहरुख खान, बोले- “It's A Boy Thing”
, शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (17:47 IST)
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भारत दौरे पर थे। एक ईवेंट में उनकी मुलाकात बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से हुई। दोनों ने एक साथ खूब मस्ती की। इस दौरान किंग खान ने अपनी ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े कुछ सीक्रेट्स भी शेयर किए। शाहरुख ने बताया कि वह अंडरवियर खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर देने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं।
 
शाहरुख खान ने कहा, “मैं अपनी सारी किताबों की खरीदारी अमेजन से करता हूं। किराने का सामान बिग बास्केट से मंगाता हूं। मुझे एक बात स्वीकार करनी है..मैं अभी भी अंडरवियर की खरीदारी ऑनलाइन करने को लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं। इट्स ए बॉय थिंग।”
इसके अलावा शाहरुख ने ये भी कहा कि वो ज्यादा नहीं सोते हैं। वह कहते हैं, “मुझे लगता है कि ज्यादा सोने से समय बर्बाद होता है इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोता।”
 
उनकी जिंदगी में महिलाओं के रोल के बारे में पूछने पर शाहरुख ने कहा, “मेरी मां, मेरी बहन, मेरी पत्नी और मेरी बेटी... मेरी जिंदगी में बेहतरीन किरदार निभाती हैं।”
 


इवेंट में शाहरुख ने जेफ से अपनी फिल्म ‘डॉन’ का सुपरहिट डायलॉग भी बुलवाया। इस दौरान का वीडियो रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख इसमें जेफ से बुलवा रहे हैं, ‘जेफ को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नाममुकिन है’।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं Maya आपकी Facebook Friend : जोरदार है यह जोक