Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहरुख खान ने 'I For India' कॉन्सर्ट के लिए गाया, अबराम बोले- बाबा अब बस करिए..

हमें फॉलो करें शाहरुख खान ने 'I For India' कॉन्सर्ट के लिए गाया, अबराम बोले- बाबा अब बस करिए..
, सोमवार, 4 मई 2020 (15:39 IST)
कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आयोजित 'I for India' कॉन्सर्ट को लेकर दुनिया भर के लाखों लोगों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखने मिली। फेसबुक लाइव पर 3 मई को आयोजित भारत के इस सबसे बड़े वर्चुअल कॉन्सर्ट में 85 से अधिक भारतीय और वैश्विक सितारों ने हिस्सा लिया। 

 
शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर I For India के लिए किए गए परफॉर्मेंस की एक वीडियो शेयर की जो काफी मज़ेदार है। इस वीडियो में शाहरुख गाना गा रहे हैं। किंग खान ने इस पोस्ट के जरिए ये भी बताया है कि जब वो ये गाना शूट कर रहे थे तब अबराम उनके गाने से परेशान हो गए थे और उन्होंने पापा से कह दिया था ‘बस करिए अब पाप’।
 
शाहरुख खान इस वीडियो में 'सब सही हो जाएगा' गाना गाते नजर आ रहे हैं। इस गाने के जरिए शाहरुख ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अभी भले ही हालात मुश्किल हैं, लेकिन फिर से वो वक्त आएगा जब ‘सब सही हो जाएगा’। शाहरुख ये गाना काफी मस्ती के साथ गाते नज़र आ रहे हैं। 
 
इस दौरान वो अबराम के साथ डांस भी कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा, ‘सब सही हो जाएगा’। मैं शुक्रगुज़ार हूंI For India का, और बादशाह और cacklerraj का जिन्होंने मुझे इतने अच्छे लिरिक्स और म्यूजिक दिया। इसे एडिट करने के लिए शुक्रिया सुनील। और अब ये भी पता चल गया कि मैं गा सकता हूं। अब भाई लॉकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पड़ेगा। अबराम कह रहा है ‘बाबा अब बस करिए।' 
शाहरुख का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान ने महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ के लिए 25,000 पीपीई किट दी हैं, जो इस वक्त राज्य में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जुटे हुए हैं।
 
इसके अलावा शाहरुख खान की समूह कंपनियां कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स ने भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए अपना सहयोग देने की घोषणा की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए रितिक रोशन ने बजाया पियानो और गाया गाना