Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शक्तिमान में अमरीश पुरी बनने वाले थे तमराज किलविश, इस वजह से नहीं बनी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें शक्तिमान में अमरीश पुरी बनने वाले थे तमराज किलविश, इस वजह से नहीं बनी बात

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (11:15 IST)
TV Shows Shaktimaan: 90 के दशक के बच्चों का फेवरेट शो 'शक्तिमान' आज भी लोगों के जेहन में हैं। इस शो में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और गंगाधर का किरदार निभाया था। वहीं शो में सुरेंद्र पाल ने तमराज किलविश नाम के विलेन का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं किलविश का रोल पहले बॉलीवुड के फेमस विलेन रहे अमरीश पुरी को ऑफर हुआ था। 
 
मुकेश खन्ना अपने शो 'शक्तिमान' को बेहद खास बनाना चातहते थे। इसके लिए वह किरदारों की कास्टिंग बड़े ही संजीदे तरीके से करना चाहते थे। शक्तिमान के रोल में वह खुद को फाइनल कर चुके थे, जबकि विलेन तमराज किलविश के लिए उन्हें एक दमदार अभिनेता की तलाश थी।
 
webdunia
उस समय निगेटिव रोल में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की तूती इंडस्ट्री में बोलती थी। मुकेश ने किलविश का रोल अमरीश को ऑफर किया। लेकिन बिजी शेड्यूल होने की वजह से वह दूरदर्शन के इस शो को नहीं कर पाए। इस बात का खुलासा एक्टर सुरेंद्र पाल ने डिजिटल कमेंट्री यूट्यूब चैनल पर किया है। 
 
'शक्तिमान' से पहले सुरेंद्र पाल ने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में गुरू द्रोणाचार्य की भूमिका निभाकर वाहवाही लूटी थी। वहीं महाभारत में मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामाह का किरदार निभाया था। 
 
सुरेंद्र ने कहा, मुकेश खन्ना मेरे काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। जब मुझे पता लगा कि वो शक्तिमान बना रहे तो मैंने विनती करते हुए उनसे कहा कि आप नेगेटिन रोल मुझे दें दे। तो इस पर वो गुस्से में बोले ये भूमिका सिर्फ अमरीश पुरी ही निभाएंगे और ये कहते हुए उन्होंने मुझे डांट दिया। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन जब अमरीश इस कैरेक्टर को करने के लिए तैयार नहीं हो पाए तो फिर जाकर मुझे शक्तिमान से जुड़ने का मौका मिला और ऐसे में तमराज किलविश बन पाया। मैं मानता हूं कि मेरे जीवन का ये सबसे शानदार और यादगार रोल रहा, जिसने मुझे एक नई पहचान दिलाई। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी के बंधन में बंधीं गोविंदा की भांजी आरती सिंह, गिले-शिकवे भुलाकर मामा ने भी की शिरकत