Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्दशी तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण त्रयोदशी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • व्रत/मुहूर्त-गुरु अस्त (पश्चिम), शिव चतुर्दशी
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

टीवी, ओटीटी और फिल्मों से जुड़े धार्मिक कंटेंट की‌ होगी समीक्षा, धर्म सेंसर बोर्ड का हुआ गठन

हमें फॉलो करें टीवी, ओटीटी और फिल्मों से जुड़े धार्मिक कंटेंट की‌ होगी समीक्षा, धर्म सेंसर बोर्ड का हुआ गठन

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 4 जनवरी 2023 (13:01 IST)
टीवी, ओटीटी और फिल्मों में हिंदू धर्म व हिंदू प्रतीकों के चित्रण से आए दिन विवाद होते रहते हैं। लोगों की भावनाएं आहत होने की खबरें सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं और इसे लेकर खूब हंगामा भी होता है। अब समस्त हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान‌ करने और हिंदु प्रतीकों की छेड़छाड़ से पैदा होनेवाले विवादों से बचने लिए जगत गुरू शंकराचार्य ने धर्म सेंसर बोर्ड के गठन का ऐलान कर दिया है।

 
उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष तरुण राठी इस नवगठित धर्म सेंसर बोर्ड के प्रमुख सलाहकार होंगे। मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए जानेवाले तमाम तरह के कंटेट को रिलीज किए जाने से पहले बोर्ड के पास टीवी, ओटीटी और फ़िल्मों के कंटेट की समीक्षा करने का विशेषाधिकार होगा।
 
धर्म सेंसर बोर्ड के गठन के मौके पर जगत गुरू शंकराचार्य ने कहा, चंद मुट्ठीभर लोग दुनियाभर में 800 करोड़ दर्शकों के मनोरंजन से जुड़े सशक्त माध्यमों का‌ इस्तेमाल हुए जिस तरह के कंटेट का निर्माण करते हैं। उससे वे हिंदू धर्म, संस्कृति और परंपराओं की संवेदनशीलता की पूरी तरह से अवहेलना करते हैं और ऐसे कंटेट से समाज पर होनेवाले असर की कतई परवाह भी नहीं करते हैं।
 
उन्होंने कहा, ऐसे में आम लोग टीवी, ओटीटी और फ़िल्मों में इस तरह के आपत्तिजनक कंटेट को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष तरह की संस्था के गठन‌ की मांग कर रहे थे। फिर चाहे बात आपत्तिजनक सीन्स की हो, संवाद की हो या फिर स्क्रिप्ट की, इस नवगठित बोर्ड के पास सभी तरह के कंटेट की समीक्षा का अधिकार होगा।
 
इस मौके पर तरुण राठी ने कहा, बोर्ड का लक्ष्य महज़ हिंदू धर्म की रक्षा करना नहीं है, बल्कि इसका एक मक़सद यह भी होगा कि फ़िल्ममेकर्स अपने कंटेट को रिलीज़ से पहले सर्वोच्च धार्मिक संस्था की अनुमति हासिल करें ताकि टीवी, ओटीटी और फ़िल्मों के प्रस्तुतिकरण से आम लोगों की भावनाएं आहत ना हों और इसी‌ के साथ मनोरंजन करने का उनका उद्देश्य भी पूरा हो सके।
 
तरुण राठी साल 2005 में सेंसर बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं और फिलहाल वे उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष और योगी सरकार में राज्य मंत्री के तौर पर भी कार्यरत हैं। तरुण राठी के अलावा इस बोर्ड के सदस्यों में शंकराचार्य मुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 1008, सुरेश मनचंदा (मीडिया विशेषज्ञ), पीएन मिश्रा (सुप्रीम कोर्ट के वकील), स्वामी चक्रपाणी (प्रवक्ता, सनातन धर्म) जैसे कई लोगों का नाम शामिल है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' बनी नेटफ्लिक्स पर नंबर 1