Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 20 April 2025
webdunia

Cannes Film Festival 2024 में शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर का डेब्यू, ऑफ शोल्डर गाउन पहन किया वॉक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cannes Film Festival 2024

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 16 मई 2024 (17:00 IST)
Namita Thapar Cannes debut: कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दुनियाभर के सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कई भारतीय हसीनाएं ने कान के रेड कार्पेट पर नजर आने वाली हैं। वहीं 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर ने भी इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। 
 
नमिता थापर ने कान फिल्म फेस्टिवल 2024 के दूसरे दिन क्रिस हेम्सवर्थ-स्टारर 'फ्यूरियोसा ए मैड मैक्स सागा' के प्रीमियर में हिस्सा लिया। नमिता थापर ने अपने कान लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
 
नमिता ने लेबनानी फैशन डिजाइनर एलियो अबू फैसल की बनाई गई लेग स्लिट और लंबी ट्रेल के साथ मिंट ग्रीन गाउन पहनकर कान के रेड कार्पेट पर वॉक किया। 
 
जब नमिता से पूछा गया कि 'कान 2024' में आकर कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा, माहौल देखिए, वहां फैशन है, वहां फिल्में हैं, वहां संगीत है। यहां आना बहुत शानदार है। इसे एंजॉय कर रही हूं।
 
अपनी ड्रेस के बारे में उन्होंने कहा, मुझे इसका रंग बहुत पसंद है क्योंकि यह बहुत अलग है। यह एक ऐसा रंग है जिसे मैंने पहले कभी नहीं पहना है। मैं बस उम्मीद करती हूं कि मैं इस लंबी ट्रेल को संभाल सकूं, लेकिन मुझे मजा आ रहा है... मैं प्रार्थना करती हूं कि मैं रेड कार्पेट पर गाउन में फिसल न जाऊं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Scam के तीसरे सीजन के साथ फिर लौट रहे हंसल मेहता, इस बार दिखेगी सुब्रत रॉय सहारा की कहानी