Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शशि थरूर ने सिंपल अंदाज में दी शाहरुख खान को बधाई, एक्टर ने मजेदार अंदाज में दिया धन्यवाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें National Film Awards

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (11:49 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शारुख खान को अपने 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' और विक्रांत मैसी को फिल्म '12वीं फेल' के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। किंग खान के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर परिवार और फैंस के बीच खुशी का माहौल है। 
 
शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही है। वहीं उन्होंने भी एक वीडियो साझा कर सभी का शुक्रिया अदा किया है। इसी बीच‍ दिग्गज राजनेता शशि थरूर ने भी शाहरुख को बधाई दी है। वहीं शाहरुख ने भी उन्हें मजेदार अंदाज में धन्यवाद दिया। 
 
शशि थरूर ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'एक राष्ट्रीय धरोहर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, बधाई हो शाहरुख खान।' इस पर शाहरुख खान ने मजाकियां अंदाज में धन्यवाद देते हुए लिखा, 'सिंपल तारीफ के लिए थैंक्यू मिस्टर थरूर। इससे ज्यादा कुछ और समझ नहीं आता Magniloquent and Sesquipedalian.'
 
बता दें कि शाहरुख खान को साल 2023 में आई फिल्म 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था। वहीं विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे'के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शमा सिकंदर ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, नींद की गोलियां खाकर भाई को भेज दी थी बैंक डिटेल्स