Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 22 April 2025
webdunia

शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, बेटी सोनाक्षी की शादी के बाद हुए थे भर्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shatrughan Sinha discharged from hospital

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 3 जुलाई 2024 (14:55 IST)
Shatrughan Sinha : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा को बेटी सोनाक्षी की शादी के कुछ दिन बाद तेज बुखार के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर को उनकी पत्नी पूनम और दोनों बेटे लव-कुछ घर लेकर आए। 
 
शत्रुघ्न‍ सिन्हा के बेटे लव ने बताया कि उनके पिता को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कालीचरण, विश्वनाथ, काला पत्थर, जानी दुश्मन और क्रांति जैसी 70 और 80 के दशक की फिल्मों से 77 वर्षीय अभिनेता ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अस्पताल में सिन्हा की नियमित जांच भी की गई।
लव ने कहा, मेरे पिता कल से घर पर हैं और वह तेज बुखार आने पर उपचार तथा सभी जांच कराने के लिए तीन दिन तक अस्पताल में रहे। 
 
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने बीते दिन अपनी हेल्थ को लेकर चल रही अफवाहों पर जवाब दिया था। उन्होंने उन खबरों का खंडन किया था कि वह सोफे से गिर गए थे और उनकी सर्जरी की जा रही है। उन्होंने कहा, मैंने कहीं पढ़ा है कि हॉस्पिटल में मेरी माइनर सर्जरी हुई है। सर्जरी को खामोश। अरे भाई मुझे सर्जरी हुई और मुझे खुद को नहीं मालूम।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निर्देशक एस शंकर बोले- कल्कि 2898 एडी की तरह कंगुवा, पुष्पा 2 और कुली भी करेगी इंडियन सिनेमा को गौरवान्वित