कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहज़ादा' को 10 फरवरी को रिलीज करने की घोषणा हुई थी, लेकिन अब इसे एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। यह मूवी अब 17 फरवरी को रिलीज होगी।
रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का कारण पठान है जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है। माना जा रहा है कि पठान का जलवा कम से कम तीन सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर कायम रहेगा। ऐसे में पठान की रिलीज के दो सप्ताह बाद आना शहज़ादा के मेकर्स ने ठीक नहीं समझा और अपनी फिल्म आगे बढ़ा दी।
वैसे यह एकदम सही फैसला है। पठान के कारण शहज़ादा को कम स्क्रीन और शोज़ मिलेंगे, साथ ही दर्शकों का रुझान शहज़ादा की ओर ज्यादा रहेगा। इसलिए शहज़ादा के मेकर्स ने फिल्म को 7 दिन आगे बढ़ाने में ही भलाई समझी।
पठान ने पांच दिनों में 542 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। भारत से 335 करोड़ रुपये और विदेश से 207 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। नेट कलेक्शन की बात की जाए तो पांच दिन में पठान ने 271 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
पठान का जलवा दूसरे और तीसरे सप्ताह में भी रहेगा। ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से टकराना शहज़ादा के मेकर्स ने उचित नहीं समझा।